जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा

जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा

जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
Modified Date: July 1, 2025 / 02:55 pm IST
Published Date: July 1, 2025 2:55 pm IST

श्रीनगर, एक जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जिला विकास परिषद (डीडीसी) के एक सदस्य को मंगलवार को 50,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता के मुताबिक, आरोपी डीडीसी सदस्य की पहचान श्रीनगर के दारा हरवान निवासी मोहम्मद शबान चोपन के रूप में हुई है।

प्रवक्ता ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक संस्था को चेक दारा, हरवान में एक ‘स्कॉलर बोर्डिंग स्कूल’, स्विमिंग पूल और गेस्ट हाउस चलाने वाले एक व्यक्ति से शिकायत मिली थी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मौके पर आधिकारिक निरीक्षण किया गया और शिकायतकर्ता को पता चला कि ऐसा चोपन ने किया था।

एसीबी प्रवक्ता के अनुसार, ‘‘इसके बाद, डीडीसी सदस्य ने अपने दलाल गुलाम मोहम्मद खथाना के माध्यम से 5,00,000 रुपये की रिश्वत मांगी, जो श्रीनगर के दारा हरवान का निवासी है। शिकायतकर्ता को पहली किस्त के रूप में 50,000 रुपये देने और एक खाली हस्ताक्षरित चेक देने के लिए कहा गया।’’

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता से यह भी कहा गया कि आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद उसे बाकी राशि का भुगतान करना होगा।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि यह सब चोपन के इशारे पर उस पर दबाव बनाने और उससे पैसे मांगने का कारण खोजने के लिए किया गया था।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने एक नामित अधिकारी के माध्यम से गोपनीय तरीके से इसका सत्यापन किया।

एसीबी प्रवक्ता ने कहा कि सत्यापन रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि शिकायत और सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई और जाल बिछाया गया।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कार्रवाई के दौरान आरोपी लोक सेवक और उसके दलाल को शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये और एक खाली हस्ताक्षरित चेक की मांग करते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। उन्हें तुरंत पकड़ लिया गया।’’

प्रवक्ता ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

भाषा सुरभि पारुल

पारुल


लेखक के बारे में