जेएनयू छात्र संघ चुनाव : केंद्रीय पैनल के चार पदों के लिए 160 से अधिक नामांकन दाखिल |

जेएनयू छात्र संघ चुनाव : केंद्रीय पैनल के चार पदों के लिए 160 से अधिक नामांकन दाखिल

जेएनयू छात्र संघ चुनाव : केंद्रीय पैनल के चार पदों के लिए 160 से अधिक नामांकन दाखिल

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2025 / 12:22 AM IST
,
Published Date: April 16, 2025 12:22 am IST

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव समिति को केंद्रीय पैनल के चार पदों के लिए 160 से अधिक नामांकन प्राप्त हुए हैं, जबकि 16 स्कूलों में ‘स्कूल काउंसलर’ पदों के लिए 250 छात्रों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

चुनाव समिति के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए 48, उपाध्यक्ष पद के लिए 41, महासचिव पद के लिए 42 और संयुक्त सचिव पद के लिए 34 नामांकन प्राप्त हुए। इस तरह, केंद्रीय पैनल के लिए 165 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

जेएनयू छात्र संघ चुनाव लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गई जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि बुधवार है। इसके बाद अपराह्न तीन बजे उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

समिति ने कहा, ‘‘स्कूल काउंसलर पदों के लिए 16 स्कूलों की 42 सीट के लिए कुल 250 नामांकन प्राप्त हुए हैं।’’

जेएनयू छात्र संघ चुनाव के निर्वाचन अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि 17 और 21 अप्रैल को स्कूल स्तर पर ‘जनरल बॉडी मीटिंग’ (जीबीएम) होंगी। विश्वविद्यालय-व्यापी जीबीएम के लिए 22 अप्रैल का दिन चुना गया है जबकि अध्यक्ष पद के लिए होने वाली बहस 23 अप्रैल को होगी।

उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा। 25 अप्रैल को दो सत्रों में मतदान होगा। पहले सत्र में सुबह नौ बजे से अपराह्न एक बजे तक और दूसरे सत्र में अपराह्न 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान होगा। उसी रात नौ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी और अंतिम नतीजे 28 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।

भाषा

प्रीति सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)