जेएनयू का सातवां दीक्षांत समारोह दो फरवरी को, 800 से अधिक छात्रों को मिलेगी पीएचडी डिग्री |

जेएनयू का सातवां दीक्षांत समारोह दो फरवरी को, 800 से अधिक छात्रों को मिलेगी पीएचडी डिग्री

जेएनयू का सातवां दीक्षांत समारोह दो फरवरी को, 800 से अधिक छात्रों को मिलेगी पीएचडी डिग्री

:   Modified Date:  January 31, 2024 / 07:00 PM IST, Published Date : January 31, 2024/7:00 pm IST

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय 2023-24 बैच के शोधार्थियों को डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान करने के लिए दो फरवरी को अपने सातवें दीक्षांत समारोह का आयोजन करेगा।

समारोह के दौरान 800 से अधिक छात्रों को वर्ष 2023-24 के लिए पीएचडी की डिग्री प्रदान की जाएगी।

इस संबंध में जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे।

केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलाधिपति कंवल सिब्बल और कुलपति शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित समारोह का नेतृत्व करेंगी।

दीक्षांत समारोह अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद सभागार में आयोजित किया जाएगा।

भाषा अभिषेक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)