जोधपुर: खुली जेल में बंद कैदी अपनी बेटी का बलात्कार करने के बाद फरार

जोधपुर: खुली जेल में बंद कैदी अपनी बेटी का बलात्कार करने के बाद फरार

जोधपुर: खुली जेल में बंद कैदी अपनी बेटी का बलात्कार करने के बाद फरार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: November 26, 2021 1:28 am IST

जोधपुर, 25 नवंबर (भाषा) राजस्थान के जोधपुर में एक खुली जेल (ओपन-एयर जेल) परिसर में आजीवन कारावास की सजा काट रहा हत्या का दोषी कथित तौर पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार करने के बाद जेल से फरार हो गया।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि कैदी की पत्नी ने उसे छोड़ दिया था जिसके बाद वह अपनी नाबालिग बेटी को जेल में अपने साथ रखता था और कथित तौर पर उसका बलात्कार करने के बाद वह जेल से भाग गया। इस जघन्य अपराध की जानकारी तब सामने आई जब बेटी ने अपनी मां को यह बात बताई और उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

इस घटना के बाद राजस्थान में खुली जेल की प्रगतिशील अवधारणा पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि जब कैदी को पता चला कि उसकी पत्नी शिकायत दर्ज कराने वाली है तो वह बुधवार को खुली जेल से भाग निकला।

पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम और जेल से फरार होने के संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा यश शफीक


लेखक के बारे में