कनिष्ठ चिकित्सकों ने ‘पूर्ण काम बंद’ वापस लिया, मांगें पूरी न होने पर भूख हड़ताल करेंगे
कनिष्ठ चिकित्सकों ने ‘पूर्ण काम बंद’ वापस लिया, मांगें पूरी न होने पर भूख हड़ताल करेंगे
कोलकाता, चार अक्तूबर (भाषा) आरजी कर चिकित्सक के लिए न्याय की मांग कर रहे आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने शुक्रवार शाम को राज्य संचालित मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में अपना ‘पूर्ण काम बंद’ वापस ले लिया, लेकिन चेतावनी दी कि अगर पश्चिम बंगाल सरकार ने 24 घंटे के भीतर उनकी मांगें नहीं मानीं तो वे आमरण अनशन शुरू कर देंगे।
कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आंदोलनकारी डॉक्टर देबाशीष हलदर ने कहा, “हम अपना “पूर्ण काम बंद’ वापस ले रहे हैं। लेकिन हम अपना धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे। हम राज्य प्रशासन को अपनी मांगें पूरी करने के लिए 24 घंटे का समय देंगे, अन्यथा हम आमरण अनशन शुरू कर देंगे।”
हाथों में घड़ियां थामे डॉक्टरों ने अपनी मांगों को दोहराया, जिसमें पश्चिम बंगाल के सभी मेडिकल कॉलेजों में “धमकी संस्कृति” में शामिल कथित अपराधियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए एक केंद्रीय जांच समिति गठित करने का निर्देश देना शामिल है।
भाषा
प्रशांत माधव
माधव
माधव

Facebook



