Jyoti Malhotra in Pakistan: जासूस ज्योति को पाकिस्तान में मिलती थी VIP सिक्योरिटी.. वीडियो बनाते वक़्त एके-47 पकड़े लड़कों के घेरे में रहती थी यूट्यूबर, देखें वीडियो
बता दें कि, Youtuber जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े व्यक्ति कथित तौर पर ‘अपने सम्पर्क’ के तौर पर तैयार कर रहे थे।
Jyoti Malhotra VIP Security in Pakistan || Image- Sachin Gupta x
- ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान में AK-47 सुरक्षाकर्मियों की विशेष सुरक्षा मिलती थी
- डिलीट किए गए चैट्स और वीडियो रिकवर, पाकिस्तान को सैन्य जानकारी भेजने का शक
- 12 राज्यों की पुलिस तैयार, आज खत्म हो रही 4 दिन की रिमांड
Jyoti Malhotra VIP Security in Pakistan: चंडीगढ़: हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर और पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में फिलहाल जेल में बंद ज्योति मल्होत्रा को लेकर हर दिन नए और बड़े खुलासे हो रही है। इसी कड़ी में जासूस ज्योति मल्होत्रा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। व्लॉगिंग वाले इस वीडियो में ज्योति घातक हथियारों से लैस कुछ लड़कों के बीच घिरी हुई नजर आ रही है।
इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि जासूस ज्योति जब कभी भी पाकिस्तान का दौरा करती थी तब वहां उसे बेहद सख्त सुरक्षा मुहैय्या कराई जाती थी। एके-47 जैसे घातक हथियारबंद लोग उसे हर वक़्त घेरे रहते थे। संभवतः ज्योति को यह सुरक्षा ISI और पाकिस्तान की सरकार की तरफ से मुहैय्या कराये जाते थे।
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जब पाकिस्तान जाती थी तो वहां की सरकार उसको AK-47 वाली सिक्योरिटी प्रोवाइड करती थी।
स्कॉटिश यूट्यूबर कैलम मिल ने मार्च-2025 में लाहौर का एक वीडियो शूट किया। इसमें सुरक्षाकर्मी ज्योति को घेरे दिख रहे हैं। pic.twitter.com/771wz0EIcl
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 26, 2025
BIG BREAKING NEWS 🚨 Haryana Police said Jyoti was even cooperating with the ISI.
Hisar Police said —
“She was given VIP treatment, which is ISI’s common way of luring social media influencers” 😳
A recent video filmed by a Scottish YouTuber Callum Mill showed Jyoti in Lahore… pic.twitter.com/DWR0aXgAVr
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) May 26, 2025
रिकवर किया गया डिलीटेड डाटा
Jyoti Malhotra VIP Security in Pakistan: दूसरी तरफ ज्योति मल्होत्रा के डिलीट किए चैट और वीडियो रिकवर कर लिए गए हैं। मोबाइल और लैपटॉप से डेटा रिकवर किया गया है। इसमें कई वीडियो और चैटिंग शामिल हैं। वीडियो और सैन्य जानकारियां भी पाकिस्तान भेजने का शक है। फोरेंसिक लैब से यह डेटा पुलिस को भेजा गया है। ज्योति की 4 दिन की रिमांड आज खत्म हो रही है। डेटा के आधार पर पुलिस कोर्ट से रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी। 12 राज्यों की पुलिस पूछताछ की तैयारी में है। मालूम हो की अभी तक, ज्योति से 3 राज्यों की पुलिस पूछताछ कर चुकी है।
ज्योति मल्होत्रा को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था, जहां विभिन्न जांच एजेंसियों ने उनसे कई दौर की पूछताछ की। उनकी पाकिस्तान यात्रा और पाक उच्चायोग से संपर्क को लेकर कई सवाल पूछे गए। जांच के दौरान पुलिस को उनका एक टूटा हुआ मोबाइल फोन भी मिला था, जिसे जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया
Read Also: ट्रक से टकराई मिनी टोह क्रेन, घायल अवस्था में वाहन में फंसा चालक, मौके पर पहुंची पुलिस
Jyoti Malhotra VIP Security in Pakistan: बता दें कि, Youtuber जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े व्यक्ति कथित तौर पर ‘अपने सम्पर्क’ के तौर पर तैयार कर रहे थे। ज्योति मल्होत्रा पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिवसीय सैन्य संघर्ष के दौरान नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी के कथित तौर पर संपर्क में थी।

Facebook



