Delhi Excise Policy Scam Case : जेल में बिगड़ी के. कविता की तबीयत, इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल
Delhi Excise Policy Scam Case : तबीयत बिगड़ने के बाद के. कविता को दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
K. Kavitha
नई दिल्ली : Delhi Excise Policy Scam Case : दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद बीआरएस नेता के. कविता की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। तबीयत बिगड़ने के बाद के. कविता को तिहाड़ जेल से दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने दी है। के. कविता तेलंगाना के पूर्व सीएम चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। दिल्ली आबकारी नीति मामले में के. कविता जेल संख्या-6 में बंद हैं। बीआरएस नेता को तेज बुखार की शिकायत पर अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
सीबीआई ने सबसे पहले कसा था के. कविता पर शिकंजा
Delhi Excise Policy Scam Case : तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को सीबीआई ने अप्रैल में तिहाड़ जेल में गिरफ्तार किया था, जहां उन्हें इसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्तारी के बाद रखा गया था। ईडी ने कविता को 15 मार्च को हैदराबाद में उनके बंजारा हिल्स स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। कविता फिलहाल दोनों मामलों में न्यायिक हिरासत में हैं।

Facebook



