Kal Ka Mausam| Image source: IBC24 File Photo
Kal Ka Mausam: नई दिल्ली। उत्तर भारत में तपती गर्मी के बीच अब कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। अप्रैल की शुरुआत से जहां तेज गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी, वहीं पिछले दो-तीन दिनों से आंधी और बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। कहीं लू तो कही आंधी-तूफान और कहीं हल्की एवं तेज बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। कहीं तो जरज-चमक के साथ भारी बारिश ने इस कदर तबाही मचाई है की कई लोगों ने जान भी गंवा दी है। इसी बीच IMD की ताजा अपडेट सामने आया है।
दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम
राजधानी दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर इलाके में कल गर्मी बढ़ सकती है। दिनभर तेज धूप रहेगी और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है। दिल्ली में दिन के समय 10 से 15 किलोमीटर रफ्तर के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं, रात के समय न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। रात में भी तेज हवाएं चल सकती हैं।
इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभवना
अगले 24 घंटों में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभवना है। वहीं, कर्नाटक, दक्षिण छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हो सकती है। अगले 3 से 4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ सकता है। छत्तीसगढ़ में रविवार को बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। वहीं, कोंडागांव जिले में तेज आंधी-तूफान के साथ ओले गिरे हैं। धमतरी, दुर्ग, महासमुंद, रायपुर, सक्ती, सारंगढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, गरियाबंद कोंडागांव, नारायणपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि, छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों तक तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बनी रहेगी।
17 अप्रैल तक आंधी-तूफान और तेज हवाएं चलने की संभावना
IMD ने अनुकूल हवा के रुख और बंगाल की खाड़ी से आ रही तेज नमी के कारण सोमवार से 18 अप्रैल तक पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने अथवा आंधी-तूफान आने का अनुमान जताया है। IMD ने कहा कि, बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा बना हुआ है। विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से में एक या दो स्थानों पर आंधी-तूफान आने, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि पुरुलिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पूर्वी और पश्चिमी बर्धमान तथा नादिया जैसे जिलों में हवा की तीव्रता तुलनात्मक दृष्टि से अधिक रहने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि 17 अप्रैल तक राज्य के उत्तरी हिस्से में एक या दो स्थानों पर आंधी-तूफान और तेज हवाएं चलने की संभावना है।