‘कल्कि 2898 एडी’ ने तीन दिन में दुनियाभर में 415 करोड़ रुपये कमाए

‘कल्कि 2898 एडी’ ने तीन दिन में दुनियाभर में 415 करोड़ रुपये कमाए

‘कल्कि 2898 एडी’ ने तीन दिन में दुनियाभर में 415 करोड़ रुपये कमाए
Modified Date: June 30, 2024 / 05:34 pm IST
Published Date: June 30, 2024 5:34 pm IST

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) कई भाषाओं में आयी प्रमुख कलाकारों से सजी फिल्म ‘‘कल्कि 2898 एडी’’ ने दुनियाभर में रिलीज होने के तीन दिन के भीतर 415 करोड़ रुपये की कमायी कर ली है। फिल्म निर्माताओं ने रविवार को यह घोषणा की।

हिंदू महाकाव्य महाभारत और विज्ञान कथा का मिश्रण कही जाने इस फिल्म का निर्माण वैजयंती मूवीज ने किया है और यह बृहस्पतिवार को छह भाषाओं में तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज हुई।

इसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म 600 करोड़ रुपये में बनी है।

 ⁠

नाग अश्विन के निर्देशन वाली इस फिल्म के आधिकारिक पेज पर ‘एक्स’ पर बॉक्स ऑफिस कमायी की जानकारी दी गयी है।

इसके पोस्टर के शीर्षक में लिखा है कि ‘‘कल्कि 2898 एडी’ ने तीन दिन में दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर कुल 415 करोड़ रुपये की कमायी की है।

पहले दिन फिल्म ने ‘ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (जीबीओसी)’ में 191.5 करोड़ रुपये की कमाई की और शुक्रवार को 107 करोड़ रुपये कमाए। शनिवार को तीसरे दिन इसने 152.5 करोड़ रुपये कमाए।

भाषा

गोला प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में