कमल हासन, मोहनलाल और सूर्या ने रजनीकांत के 75वें जन्मदिन पर बधाई दी

कमल हासन, मोहनलाल और सूर्या ने रजनीकांत के 75वें जन्मदिन पर बधाई दी

कमल हासन, मोहनलाल और सूर्या ने रजनीकांत के 75वें जन्मदिन पर बधाई दी
Modified Date: December 12, 2025 / 07:43 pm IST
Published Date: December 12, 2025 7:43 pm IST

चेन्नई, 12 दिसंबर (भाषा) कमल हासन, मोहनलाल और सूर्या सहित फिल्म जगत की हस्तियों ने शुक्रवार को सुपरस्टार रजनीकांत को उनके 75वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कलाकारों की कई पीढ़ियों को प्रेरित करने वाले सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान की प्रशंसा की।

रजनीकांत ने अगस्त में सिनेमा जगत में 50 साल पूरे कर लिए। उन्होंने 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई दिवंगत फिल्म निर्माता के. बालाचंदर की तमिल फिल्म ‘अपूर्व रागंगल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।

रजनीकांत के लंबे समय के दोस्त, सहकर्मी और फिल्म ‘अपूर्व रागंगल’ में उनके सह-कलाकार रहे हासन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अभिनेता के साथ एक तस्वीर साझा की और जन्मदिन की बधाई दी।

 ⁠

उन्होंने पोस्ट किया, ‘एक असाधारण जीवन के 75 वर्ष। सिनेमा के क्षेत्र में 50 वर्ष। जन्मदिन मुबारक हो, मेरे दोस्त रजनीकांत।’

मोहनलाल ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सिनेमा में रजनीकांत का 50 साल का सफर प्रेरणा स्रोत है।

उन्होंने पोस्ट किया, ‘अपने मूल्यों, शक्ति और असाधारण भावना से पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद! ईश्वर आपको शांति, अच्छा स्वास्थ्य और असीम आनंद दे!’

निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार ने अभिनेता की यात्रा को एक मार्गदर्शक शक्ति के रूप में वर्णित किया। वह 2023 में आई फिल्म ‘जेलर’ की सफलता के बाद वर्तमान में रजनीकांत के साथ ‘जेलर 2’ पर काम कर रहे हैं।

उन्होंने लिखा, ’75 वर्ष की आयु में भी आपकी यात्रा लाखों लोगों के लिए मार्गदर्शक सितारे की तरह चमकती रहेगी। पर्दे पर आपका करिश्मा और पर्दे के बाहर आपकी बुद्धिमत्ता अतुलनीय है। सुपरस्टार रजनीकांत को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!’

रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने एक प्यारी सी तस्वीर के साथ एक भावुक संदेश साझा किया।

उन्होंने लिखा, ‘मैं रजनीकांत हूं और मुझे अपनी विरासत पर बेहद गर्व है। और यह निस्संदेह मेरे जीवन की सबसे पसंदीदा तस्वीर है, पापा… आप मेरी दुनिया हैं, मेरी जिंदगी हैं, मेरा दिल हैं, मेरा सौभाग्य है कि मैं आपकी बेटी हूं। प्यारे पापा !!!! बेताज बादशाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं! मेरे अप्पा!’

‘कांतारा’ के स्टार ऋषभ शेट्टी ने पोस्ट किया, ‘हमारे इकलौते थलाइवा, सुपरस्टार रजनीकांत सर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! असाधारण जीवन के 75 वर्ष और सिनेमाई सफर के 50 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। सदा प्रेरणास्रोत, स्टाइल बादशाह!’

कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार ने कहा कि अभिनेता का प्रभाव आज भी कायम है। उन्होंने कन्नड़ में लिखा, ‘कल, आज, हमेशा ….आप प्रेरणास्रोत हैं।’

अभिनेता सूर्या ने रजनीकांत को शुभमकामनाएं देते हुए कहा, ‘विनम्रता से भरा जीवन। ये मुकाम उन्होंने अपनी मेहनत से हासिल किया है, उन्हें मिला नहीं। रजनीकांत सर को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!’

भाषा

शुभम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में