कृषि कानूनों के क्रियान्वयन पर रोक के लिए कमल हासन ने उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद दिया

कृषि कानूनों के क्रियान्वयन पर रोक के लिए कमल हासन ने उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद दिया

कृषि कानूनों के क्रियान्वयन पर रोक के लिए कमल हासन ने उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद दिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: January 13, 2021 11:13 am IST

कोयंबटूर, 13 जनवरी (भाषा) अभिनय से राजनीति में आए मक्कल नीति मईयम के संस्थापक कमल हासन ने केन्द्र के नए कृषि कानूनों को लागू करने से रोक लगाने पर उच्चतम न्यायालय को बुधवार को धन्यवाद दिया।

हासन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘हम देश के हित में ऐसा करने (रोक लगाने) के लिए दिल से उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद देते हैं। हम कृतज्ञ हैं।’’

कृषि कानूनों को लेकर जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए न्यायालय द्वारा गठित पैनल को किसानों ने खारिज कर दिया है। इस ओर इंगित करने पर हासन ने कहा, ‘‘कम से कम बातचीत तो शुरू हुई है… अगर इंकार करते हैं तो हमें आगे बढ़कर और कदम उठाने होंगे। यह ऐसे ही काम करेगा…’’

 ⁠

उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि अगले आदेश तक तीनों नए कृषि कानूनों के पालन को रोक दिया जाए।

यह पूछने पर कि क्या उनकी चुनौवी रैलियों मे आने वाली भीड़ वोट में बदलेगी, हासन ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है।’’

यह पूछने पर कि क्या वह चेन्नई के माइलापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे उन्होंने इससे इंकार किया। हालांकि अभिनेता ने कहा कि वह चुनाव जरूर लड़ेंगे।

भाषा अर्पणा माधव

माधव


लेखक के बारे में