अभिनेत्री की तरह बोलती हैं कंगना रनौत, उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं: हिमाचल प्रदेश के मंत्री

अभिनेत्री की तरह बोलती हैं कंगना रनौत, उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं: हिमाचल प्रदेश के मंत्री

अभिनेत्री की तरह बोलती हैं कंगना रनौत, उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं: हिमाचल प्रदेश के मंत्री
Modified Date: April 11, 2025 / 07:30 pm IST
Published Date: April 11, 2025 7:30 pm IST

शिमला, 11 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शुक्रवार को कहा कि मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की सांसद कंगना रनौत एक अभिनेत्री की तरह बोलती हैं और उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।

कंगना ने हाल ही में कहा था कि उन्हें मनाली के अपने घर के लिए एक लाख रुपये का बिजली बिल मिला है और उद्योग भी बिजली बिल की मार झेल रहा है, इस बारे में पूछे जाने पर चौहान ने कहा, “जब आप बिल का भुगतान नहीं करेंगे, तो यह बढ़ता चला जाएगा।”

उन्होंने पत्रकारों से कहा, “वह (अपने बयान से) सोशल मीडिया और अखबारों के माध्यम से सनसनी फैलाने की कोशिश कर रही हैं। यह उनकी पुरानी आदत है, लेकिन अब वह एक राजनीतिक हैं और उन्हें चीजों को गंभीरता से लेना चाहिए।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि कंगना को मंडी संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है और उन्हें अनावश्यक बयानबाजी करने के बजाय लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए और उनके मुद्दों को हल करना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘वह डायलॉग बोलती रहती हैं और हमें उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।”

कंगना ने हाल ही में अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा के दौरान ‘बढ़े हुए बिजली बिलों’ को लेकर कांग्रेस सरकार की आलोचना की थी।

उन्होंने कहा था, ‘मुझे मनाली में अपने घर के लिए एक महीने का एक लाख रुपये का बिजली बिल मिला है। मैं वहां रहती भी नहीं हूं। यह बहुत दयनीय स्थिति है।’

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में