Kargil News Today: ईरान में प्रदर्शन के बीच खामेनेई समर्थकों की भारत में विशाल रैली, लहराए भारतीय-ईरानी झंडे, इस देश के खिलाफ हुई नारेबाज़ी

Kargil News Today: ईरान में प्रदर्शन के बीच खामेनेई समर्थकों की भारत में विशाल रैली, लहराए भारतीय-ईरानी झंडे, इस देश के खिलाफ हुई नारेबाज़ी

Kargil News Today: ईरान में प्रदर्शन के बीच खामेनेई समर्थकों की भारत में विशाल रैली, लहराए भारतीय-ईरानी झंडे, इस देश के खिलाफ हुई नारेबाज़ी

Kargil News Today | Photo Credit: X Screengrab

Modified Date: January 14, 2026 / 05:09 pm IST
Published Date: January 14, 2026 4:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में 2,500 से अधिक मौतें
  • 16,700 से ज्यादा लोग हिरासत में
  • करगिल (लद्दाख) में लोगों ने ईरानी सरकार के समर्थन में जुलूस निकाला

नई दिल्ली: ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन के बीच भारत में भी अब ईरानी सरकार के समर्थन में आवाज उठ रही है। यहां केंद्र शासित राज्य लद्दाख के करगिल (Kargil News Today) में लोगों ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया और जुलूस भी निकाला गया। इस दौरान भारतीय और ईरानी झंडे लहराए गए। लोगों ने अमेरिका और इजरायल के खिलाफ विरोध जताने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू के प्रतीकात्मक ताबूत सड़क पर रखे।

Kargil News: ईरान में अब तक 2,500 से अधिक लोगों की मौत

आपको बता दें कि ईरान में पिछे 15 दिनों से हिंसा देखने को मिल रहा है। यहां विरोध-प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों से टकराव के कारण 2,500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। ईरान के तेहरान समेत कई शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसकी वजह से इंटरनेट ठप है और फोन लाइन काट दी गई है। ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों को घर से निकलकर संस्थानों पर कब्जा करने का आह्वान किया है और युद्ध की धमकी दी है।

मृतकों में से 1,850 प्रदर्शनकारी, 135 सरकार से जुड़े हुए लोग

कार्यकर्ता समूह ने बताया कि मृतकों में से 1,850 प्रदर्शनकारी थे और 135 सरकार से जुड़े हुए लोग थे। (Iran Protests Death toll) समूह ने यह भी बताया कि नौ बच्चे मारे गए, साथ ही नौ ऐसे नागरिक भी मारे गए जो प्रदर्शन में भाग नहीं ले रहे थे। समूह ने कहा कि 16,700 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।