Kargil News Today: ईरान में प्रदर्शन के बीच खामेनेई समर्थकों की भारत में विशाल रैली, लहराए भारतीय-ईरानी झंडे, इस देश के खिलाफ हुई नारेबाज़ी
Kargil News Today: ईरान में प्रदर्शन के बीच खामेनेई समर्थकों की भारत में विशाल रैली, लहराए भारतीय-ईरानी झंडे, इस देश के खिलाफ हुई नारेबाज़ी
Kargil News Today | Photo Credit: X Screengrab
- ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में 2,500 से अधिक मौतें
- 16,700 से ज्यादा लोग हिरासत में
- करगिल (लद्दाख) में लोगों ने ईरानी सरकार के समर्थन में जुलूस निकाला
नई दिल्ली: ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन के बीच भारत में भी अब ईरानी सरकार के समर्थन में आवाज उठ रही है। यहां केंद्र शासित राज्य लद्दाख के करगिल (Kargil News Today) में लोगों ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया और जुलूस भी निकाला गया। इस दौरान भारतीय और ईरानी झंडे लहराए गए। लोगों ने अमेरिका और इजरायल के खिलाफ विरोध जताने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू के प्रतीकात्मक ताबूत सड़क पर रखे।
Kargil News: ईरान में अब तक 2,500 से अधिक लोगों की मौत
आपको बता दें कि ईरान में पिछे 15 दिनों से हिंसा देखने को मिल रहा है। यहां विरोध-प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों से टकराव के कारण 2,500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। ईरान के तेहरान समेत कई शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसकी वजह से इंटरनेट ठप है और फोन लाइन काट दी गई है। ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों को घर से निकलकर संस्थानों पर कब्जा करने का आह्वान किया है और युद्ध की धमकी दी है।
मृतकों में से 1,850 प्रदर्शनकारी, 135 सरकार से जुड़े हुए लोग
कार्यकर्ता समूह ने बताया कि मृतकों में से 1,850 प्रदर्शनकारी थे और 135 सरकार से जुड़े हुए लोग थे। (Iran Protests Death toll) समूह ने यह भी बताया कि नौ बच्चे मारे गए, साथ ही नौ ऐसे नागरिक भी मारे गए जो प्रदर्शन में भाग नहीं ले रहे थे। समूह ने कहा कि 16,700 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।
#BREAKING: Massive protests in Kargil in support of Ayatollah Khamenei amid massive Anti-Regime protests in Iran. Indian and Iran flags waved during the protest. Symbolic dead body caskets of Trump and Netanyahu kept on the road as a mark of protest against US and Israel. pic.twitter.com/JEG6cVWIOt
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) January 14, 2026

Facebook


