कर्नाटक दुर्घटना: ‘‘ट्रक को आता देख बस को नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा’’- बस चालक
कर्नाटक दुर्घटना: ‘‘ट्रक को आता देख बस को नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा’’- बस चालक
चित्रदुर्ग (कर्नाटक), 25 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में बुधवार देर रात एक ट्रक के बस से टकराने की घटना के संबंध में बस चालक ने बताया कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक को देखकर उसने अपने वाहन को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार देर रात लगभग दो बजे हिरियूर के निकट एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने एक निजी बस को टक्कर मार दी, जिससे बस में आग लग गई और कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।
इस दुर्घटना में बस चालक रफीक घायल हो गया जिसका इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ट्रक डिवाइडर को पार कर सामने से आ रही बस से टकरा गया। ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी। उस समय मैं 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बस चला रहा था। मैंने सामने से वाहन को आते देखा। मुझे केवल इतना याद है कि ट्रक बस से टकराया, उसके बाद क्या हुआ और मुझे कैसे बाहर निकाला गया, यह मुझे नहीं पता।’’
रफीक ने कहा, ‘‘सामने से वाहन को आते देख मैंने बस को नियंत्रित करने की कोशिश की। मेरी बस बगल से जा रहे एक अन्य वाहन से भी छू गई थी। मुझे नहीं पता वह कौन सा वाहन था लेकिन मैं नियंत्रण नहीं कर सका।’’
बस के खलासी मोहम्मद सादिक को हादसे में मामूली चोट आई है और उनका भी इलाज किया जा रहा है। सादिक ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह बस से बाहर जा गिरे।
उन्होंने कहा, ‘‘सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी। मैं बस के अगले हिस्से में था और हादसे के समय सो रहा था। टक्कर के कारण बस का शीशा टूट गया और मैं बाहर जा गिरा।’’
पुलिस ने शुरू में प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए कहा था कि हादसे में नौ लोग मारे गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने पुष्टि की कि केवल पांच लोगों की मौत हुई थी।
भाषा सुरभि देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



