E-Challan Online Payment: क्या आप भी हैं गाड़ी के भारी-भरकम चालान से परेशान?.. सरकार ने की जुर्माने में 50% छूट की घोषणा, बस करना होगा ये काम

यह आदेश 23 अगस्त से 12 सितंबर तक प्रभावी होगा। जुर्माने का भुगतान कर्नाटक राज्य पुलिस (KSP) ऐप और BTP AStraM ऐप के ज़रिए किया जा सकता है।

  •  
  • Publish Date - August 22, 2025 / 11:49 AM IST,
    Updated On - August 22, 2025 / 11:49 AM IST

Bangalore traffic fine || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • ट्रैफिक चालान पर मिलेगा 50% जुर्माना माफ़ी
  • डिजिटल भुगतान पर मिलेगी छूट की सुविधा
  • 23 अगस्त से 12 सितंबर तक योजना लागू

Bangalore traffic fine: बेंगलुरु: कर्नाटक की सिद्धारमैय्या सरकार ने उन वाहन मालिकों और चालकों को बड़ी राहत दी है, जो सड़क नियमों और मोटरयान अधिनियमों के उल्लंघन की वजह से भारी भरकम राशि बतौर जुर्माना चुकाने के लिए मजबूर है। राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि, अब ऑनलाइन तरीके से भुगतान करने पर वाहन मालिकों को जुर्माने में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी यानी यह फायदा उन्हें मिलेगा जो नकद के बजाये डिजिटली या एप्प के माध्यम से अर्थदंड का भुगतान करेंगे। इस तरह इस नए नियम का फायदा उन वाहन चालकों को होगा जिनके ख़िलाफ़ कई ट्रैफ़िक उल्लंघन लंबित हैं।

READ MORE: PM Modi Bihar Visit Today: आज बिहार में सौगातों की बहार.. PM मोदी करेंगे 13 हजार करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

कैसे करें ई-चालान का भुगतान?

Bangalore traffic fine: राज्य सरकार की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक़ यह आदेश 23 अगस्त से 12 सितंबर तक प्रभावी होगा। जुर्माने का भुगतान कर्नाटक राज्य पुलिस (KSP) ऐप और BTP AStraM ऐप के ज़रिए किया जा सकता है। इसके अलावा नज़दीकी ट्रैफ़िक पुलिस स्टेशन या ट्रैफ़िक प्रबंधन केंद्र पर वाहन पंजीकरण संख्या प्रदान करके भी भुगतान किया जा सकता है। इन दोनों तरीको के अलावा कर्नाटक वन और बैंगलोर वन वेबसाइटों पर भी इस संबंध में विवरण हासिल किया जा सकता है और भुगतान किया जा सकता है।