कर्नाटक: बेंगलुरु पुलिस ने मादक पदार्थ समेत नकदी जब्त की, दो लोग गिरफ्तार

कर्नाटक: बेंगलुरु पुलिस ने मादक पदार्थ समेत नकदी जब्त की, दो लोग गिरफ्तार

कर्नाटक: बेंगलुरु पुलिस ने मादक पदार्थ समेत नकदी जब्त की, दो लोग गिरफ्तार
Modified Date: December 29, 2025 / 06:40 pm IST
Published Date: December 29, 2025 6:40 pm IST

बेंगलुरु, 29 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में अलग-अलग मामलों में मादक पदार्थ और नकदी बरामद करके दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक करीब ढाई करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ और नकदी जब्त की गयी है। नव वर्ष के अवसर पर होने वाले समारोहों के मद्देनजर पुलिस की यह कार्रवाई काफी अहम मानी जा रही है।

पहले मामले में, पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा के मादक पदार्थ नियंत्रण प्रकोष्ठ ने सोलादेवनहल्ली पुलिस थाने की सीमा के भीतर एक अभियान चलाया और कथित तौर पर मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया।

 ⁠

पुलिस ने दोनों ही मामलों में गिरफ्तार आरोपियों के नाम उजागर नहीं किए हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ अभियान के दौरान, आरोपियों से 1.70 किलोग्राम एमडीएमए क्रिस्टल, 60 एक्स्टसी गोलियां, दो लाख रुपये नकद, अपराध में कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया एक मोबाइल फोन और एक लैपटॉप जब्त किया गया।’’

उन्होंने बताया कि इस मामले में जब्त की गई सामग्री का कुल मूल्य 2.25 करोड़ रुपये आंका गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पिछले साल व्यापारिक वीजा पर भारत आया था।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, उसने कथित तौर पर दिल्ली और मुंबई में रहने वाले अन्य विदेशी नागरिकों से कम कीमतों पर एमडीएमए खरीदा और नए साल के जश्न के दौरान जाने-पहचाने ग्राहकों को मादक पदार्थों की आपूर्ति करने की तैयारी कर रहा था।

पुलिस ने कहा कि वे वीजा शर्तों से संबंधित संभावित उल्लंघनों की भी जांच कर रहे हैं।

बांडेपाल्या पुलिस थाने की सीमा के भीतर चलाए गए एक अन्य अभियान में, पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया।

आरोपियों से पुलिस ने 100 एलएसडी स्ट्रिप्स, पांच ग्राम कोकीन और अपराध में इस्तेमाल किया गया एक मोबाइल फोन जब्त किया। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में जब्त की गई वस्तुओं का कुल मूल्य लगभग 25 लाख रुपये है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी बेंगलुरु में एक ई-कॉमर्स कंपनी में काम कर रहा था।

भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष

संतोष


लेखक के बारे में