कर्नाटक : बच्चे की एनआईएमएचएएनएस में मौत, माता-पिता ने लगाया इलाज में देरी का आरोप |

कर्नाटक : बच्चे की एनआईएमएचएएनएस में मौत, माता-पिता ने लगाया इलाज में देरी का आरोप

कर्नाटक : बच्चे की एनआईएमएचएएनएस में मौत, माता-पिता ने लगाया इलाज में देरी का आरोप

:   Modified Date:  November 30, 2023 / 04:28 PM IST, Published Date : November 30, 2023/4:28 pm IST

बेंगलुरु, 30 नवंबर (भाषा) कर्नाटक में सिर में चोट लगने के बाद हासन से यहां एनआईएमएचएएनएस लाए गए डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई है। उसके माता-पिता ने अस्पताल पर इलाज में देरी करने का आरोप लगाया है।

बच्चे के माता-पिता का आरोप है कि एनआईएमएचएएनएस ने बच्चे को दाखिल करने के लिए उन्हें एक घंटे से ज्यादा इंतजार कराया।

यह घटना बुधवार को हुई थी और अस्पताल ने बृहस्पतिवार को बयान जारी कर कहा कि उसने मरीज़ के परिवार को बताया था कि क्लीनिकल और एक्स-रे रिपोर्ट के आधार पर बच्चे की हालत ठीक नहीं है और इलाज से उसकी स्थिति में सुधार होने की संभावना भी नहीं है।

बयान में कहा गया है कि अस्पताल ने माता-पिता को यह भी सूचित किया था कि वेंटिलेटर बिस्तर उपलब्ध नहीं है।

अस्पताल ने कहा कि मरीज के दिल की धड़कन धीमी थी और उसे दोपहर तीन बजे दिल का दौरा पड़ा, तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका और उसे बुधवार शाम चार बजकर पांच मिनट पर मृत घोषित कर दिया गया।

एनआईएमएचएएनएस के बयान के मुताबिक, बच्चा चार फुट की ऊंचाई से गिर गया था और उसे मंगलवार शाम को हासन आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया था। बयान में कहा गया है कि बालक के मस्तिष्क में गंभीर चोट आई थी और उसके माता पिता को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (एनआईएमएचएएनएस) स्थानांतरित नहीं करने की सलाह दी गई थी।

उसने कहा कि बच्चे को वेंटिलेटर सपोर्ट पर एक एम्बुलेंस के जरिए बुधवार दोपहर ढाई बजे एनआईएमएचएएनएस लगाया गया था।

पत्रकारों की ओर से पूछे जाने पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि वह मामले पर एनआईएमएचएएनएस के निदेशक से चर्चा करेंगे।

भाषा

नोमान मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)