कर्नाटक: शिदलाघट्टा नगर आयुक्त को ‘अपशब्द’ कहने के आरोप में कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा गिरफ्तार

कर्नाटक: शिदलाघट्टा नगर आयुक्त को ‘अपशब्द’ कहने के आरोप में कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा गिरफ्तार

कर्नाटक: शिदलाघट्टा नगर आयुक्त को ‘अपशब्द’ कहने के आरोप में कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा गिरफ्तार
Modified Date: January 26, 2026 / 09:02 pm IST
Published Date: January 26, 2026 9:02 pm IST

बेंगलुरु, 26 जनवरी (भाषा) कर्नाटक में शिदलाघट्टा नगर आयुक्त अमृता गौड़ा को ‘अपशब्द कहने और धमकाने’ के आरोपी कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा को सोमवार को केरल से गिरफ्तार कर लिया गया। चिकबल्लापुरा के पुलिस अधीक्षक कुशल चौकसी ने यह जानकारी दी।

चौकसी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “जी हां, हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। हम कल और अधिक जानकारी साझा करेंगे।”

राजीव गौड़ा ने 13 जनवरी को शिदलाघट्टा कस्बे के एक व्यस्त चौराहे से उनकी तस्वीर वाला बैनर हटाने पर अमृता गौड़ा को फोन पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी और उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।

धमकी से आहत अमृता ने 14 जनवरी को मीडिया के सामने अपनी आपबीती सुनाई और बातचीत को सार्वजनिक भी कर दिया।

नगरपालिका कर्मचारियों व अधिकारियों समेत पूरा शहर आयुक्त के समर्थन में उतर आया और उन्होंने शहर में मार्च निकाला व धरना प्रदर्शन किया।

विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल सेक्युलर (जद-एस)ने इस घटना के लिए सरकार की कड़ी आलोचना की।

अमृता गौड़ा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने राजीव गौड़ा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

राजीव गौड़ा ने 2023 के विधानसभा चुनाव में शिदलाघट्टा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कांग्रेस नेता फरार हो गए, लेकिन सोमवार को उन्हें केरल से गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में