कर्नाटक में बाढ़ से तीन लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कर्नाटक में बाढ़ से तीन लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कर्नाटक में बाढ़  से तीन लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: August 18, 2018 4:48 am IST

कर्नाटक। केरल के साथ -साथ  कर्नाटक में भी बाढ़ का प्रकोप जारी है । जिसके चलते पुलिस और बचाव दल दिन रात मेहनत कर रहे हैं ।कर्नाटक में इसी के चलते जन धन की भी हानि हो रही है।  कलबुर्गी जिले में  बारिश के कारण एक मकान के गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्‍य घायल हो गया। भारी बारिश को देखते हुए कर्नाटक राज्‍य सड़क परिवहन निगम ने राज्‍य के चामराजनगर जिले से तमिलनाडु के ऊटी और केरल के कोच्चि के लिए बस सेवाओं को बंद कर दिया है। 

 

तटीय कर्नाटक और राज्‍य के अन्‍य इलाकों में भारी बारिश के बाद 18 राहत शिविर बनाए गए हैं और 666 लोगों को एनडीआरएफ के जवानों ने रेस्‍क्‍यू किया है। राज्‍य सरकार ने निचले इलाकों में रह रहे लोगों को राहत शिविरों में भेज दिया है। मौसम विभाग की ओर से अभी और बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रभावित इलाकों में रेस्‍क्‍यू टीम को तैनात किया है।

 

इसी तरह से कुशालनगर-हासन रोड को बारिश की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है। पानी भर जाने की वजह से भागमांडला-अय्येनगेरी सड़क बंद कर दी गई है। राज्‍य में कई जिला और ग्रामीण सड़कें कीचड़ के कारण बंद कर दी गई हैं। सड़कों से मलबा हटाने का काम तेजी से जारी है। कोडागू, दक्षिण कन्‍नड़, उडूपी और उत्‍तर कन्‍नड़, शिवमोगा और हासन जिलो में स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है। इसी के साथ प्रशासन भी इस प्रकृतिक आपदा से निपटने के लिए मुस्तैदी से जुटी हुई है। 

वेब डेस्क IBC24

 


लेखक के बारे में