Name Change of Place: एक और जगह का बदला नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा यह जिला, कैबिनेट ने दी मंजूरी
एक और जगह का बदला नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा यह जिला, Karnataka government decided to change the name of Ramnagar district
Bangladeshi Youth Arrested
बेंगलुरु: Name Change of Place कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु साउथ करने का फैसला किया। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।
Name Change of Place कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एच के पाटिल ने कहा, ‘‘हमने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु साउथ करने का निर्णय लिया है…यह वहां के लोगों की मांग पर किया गया है। राजस्व विभाग इस प्रक्रिया को शुरू करेगा।’’ उन्होंने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों कहा, ‘‘सिर्फ जिले का नाम बदलेगा, बाकी सब वही रहेगा।’’
रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु साउथ करने का प्रस्ताव हाल में जोर पकड़ गया, जब उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और इस मुद्दे को उठाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा। रामनगर जिले में रामनगर, मगदी, कनकपुरा, चन्नापटना और हरोहल्ली तालुका शामिल हैं।

Facebook



