Publish Date - April 12, 2025 / 10:00 PM IST,
Updated On - April 12, 2025 / 10:06 PM IST
Railway Station Name Change. Image Source- IBC24 Archive
HIGHLIGHTS
कर्नाटक सरकार ने तुमकुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'डॉ. श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी रेलवे स्टेशन' करने का प्रस्ताव किया।
डॉ. श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी ने 87 वर्षों तक समाज सेवा की, जिससे उन्होंने वंचितों के लिए शिक्षा, भोजन और आश्रय प्रदान किया।
राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से शीघ्र स्वीकृति की मांग की है।
बेंगलुरु: Railway Station Name Change: कर्नाटक सरकार ने तुमकुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘डॉ श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी रेलवे स्टेशन’ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह स्टेशन भारतीय रेलवे के दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) क्षेत्र के अंतर्गत आता है। राज्य सरकार ने आठ अप्रैल को लिखे पत्र में केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुरोध किया है कि वह प्रस्ताव पर सकारात्मक रूप से विचार करे तथा इस संबंध में आवश्यक अनुमोदन प्रदान कराये।
Railway Station Name Change: राज्य सरकार ने कहा कि श्री सिद्धगंगा मठ का राज्य के सभी समुदायों के लोगों के दिलों में एक महत्वपूर्ण स्थान है तथा वह कई दशकों से वंचित लोगों के उत्थान के लिए भोजन, आश्रय और शिक्षा प्रदान कर रहा है। इसने कहा, ‘‘पद्मभूषण डॉ. श्री श्री शिवकुमार महास्वामीजी 1930 में मठ के प्रमुख बने। लगभग 87 वर्षों तक, उन्होंने मानवता की सेवा की।’’ राज्य सरकार ने कहा कि उनके नेतृत्व वाले मठ की प्रशंसा भारत के कई राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा की गयी है।
कर्नाटक सरकार ने कहा, ‘‘इसे ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुरोध है कि वह तुमकुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर डॉ. श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी रेलवे स्टेशन करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव पर सकारात्मक रूप से विचार करे और जल्द से जल्द अधिसूचना जारी कराए।’’
कर्नाटक सरकार ने तुमकुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव क्यों किया?
कर्नाटक सरकार ने तुमकुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'डॉ श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी रेलवे स्टेशन' करने का प्रस्ताव किया है, क्योंकि श्री सिद्धगंगा मठ के प्रमुख डॉ. श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी ने दशकों तक समाज सेवा की और उनकी महानता को सम्मानित किया जा रहा है।
डॉ श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी ने समाज के लिए क्या योगदान दिया था?
डॉ. श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी ने श्री सिद्धगंगा मठ के प्रमुख के रूप में वंचित लोगों के लिए भोजन, आश्रय और शिक्षा की व्यवस्था की। उन्होंने 87 वर्षों तक मानवता की सेवा की और उनकी सेवा को भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने सराहा।
कर्नाटक सरकार ने इस प्रस्ताव के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से क्या अनुरोध किया?
कर्नाटक सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुरोध किया है कि वह तुमकुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के प्रस्ताव पर सकारात्मक रूप से विचार करे और शीघ्र ही अधिसूचना जारी करे।
यह स्टेशन किस रेलवे क्षेत्र में आता है?
तुमकुर रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे के दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
कर्नाटक सरकार का क्या कहना है इस नाम परिवर्तन को लेकर?
कर्नाटक सरकार का कहना है कि डॉ. श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी की समाज सेवा को सम्मानित करने के लिए यह नाम परिवर्तन आवश्यक है, और उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय से शीघ्र स्वीकृति प्राप्त करने का अनुरोध किया है।