कर्नाटक सरकार ने 14 दवाइयों की पहचान घटिया श्रेणी के रूप में की, इनके उपयोग से बचने को कहा

कर्नाटक सरकार ने 14 दवाइयों की पहचान घटिया श्रेणी के रूप में की, इनके उपयोग से बचने को कहा

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 08:28 PM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 08:28 PM IST

बेंगलुरु, 25 जून (भाषा) कर्नाटक सरकार की औषधि परीक्षण प्रयोगशाला ने बुधवार को विभिन्न 14 कंपनी द्वारा निर्मित 14 दवाइयों को ‘घटिया’ श्रेणी में घोषित किया।

यहां एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्य के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने केमिस्ट, थोक विक्रेताओं, चिकित्सकों, अस्पतालों और नर्सिंग होम को इन दवाओं तथा सौंदर्य प्रसाधनों का भंडारण, बिक्री या उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया है।

बयान में कहा गया है, ‘‘अगर उनके पास इसका कोई भंडार है, तो उनसे अनुरोध है कि वे संबंधित क्षेत्र के औषधि निरीक्षक या सहायक औषधि नियंत्रक को सूचित करें। जनता को भी इन दवाओं या सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग नहीं करने की सलाह दी जाती है।’’

घटिया दवाओं में अल्ट्रा लैबोरेटरीज और टैम ब्रान फार्मास्यूटिकल्स द्वारा निर्मित कम्पाउंड सोडियम लैक्टेट इंजेक्शन, अबान फार्मास्यूटिकल्स द्वारा निर्मित पोमोल-650 बायोन थेराप्यूटिक्स इंडिया द्वारा निर्मित एमआईटीओ क्यू7 सिरप शामिल हैं।

विभाग ने लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने का आग्रह किया है।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश