CM, डिप्टी CM के साथ 8 मंत्री भी लेंगे शपथ, आज कर्नाटक में होगा बड़ा समारोह, जुटेंगे दिग्गज

Karnataka oath Ceremony Today CM, डिप्टी CM के साथ 8 मंत्री भी लेंगे शपथ, आज कर्नाटक में होगा बड़ा समारोह, जुटेंगे दिग्गज

CM, डिप्टी CM के साथ 8 मंत्री भी लेंगे शपथ, आज कर्नाटक में होगा बड़ा समारोह, जुटेंगे दिग्गज

CM Siddaramaiah and Deputy CM DK Shivakumar will go to Delhi

Modified Date: May 20, 2023 / 08:38 am IST
Published Date: May 20, 2023 8:36 am IST

बंगलौर: कर्नाटक में आज सिद्धारमैया मुख्यमंत्री जबकि डीके शिव कुमार उप मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे (Karnataka oath Ceremony Today)। इससे पहले समझा जा रहा था की सिर्फ सीएम और डिप्टी सीएम ही इस समारोह में शपथ लेंगे और मंत्रिमण्डल का विस्तार बाद में किया जायेगा लेकिन अब जो ख़बरें सामने निकलकर आ रही हैं उसके मुताबिक आठ जीते हुए विधायकों को भी मंत्रीपद की शपथ दिलाई जाएगी। इसकी पुष्टि की हैं।

कर्नाटक में आज से ‘कांग्रेस युग’ की शुरुआत, सिद्धारामैया और डीके शिवकुमार लेंगे शपथ, दिग्गज नेता होंगे शामिल

MP: फिर स्थगित हुई नर्सिंग की परीक्षाएं, 26 मई से होने वाले थे इम्तेहान, हाईकोर्ट के ग्वालियर बेंच का फैसला

 ⁠

उन्होंने बताया की “आज शपथग्रहन समारोह है। मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित आठ विधायक मंत्रीपद के लिए शपथ लेंगे। मैं भी उसमें शिरकत के लिए वहां जा रहा हूं। यह खुशी की बात है कि कर्नाटक में नई सरकार, मज़बूत सरकार आई है। (Karnataka oath Ceremony Today)इससे कर्नाटक का विकास होगा और साथ ही देश में अच्छा माहौल बनेगा”

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown