MP: फिर स्थगित हुई नर्सिंग की परीक्षाएं, 26 मई से होने वाले थे इम्तेहान, हाईकोर्ट के ग्वालियर बेंच का फैसला

MP Nursing Exam 2023 Posponed फिर स्थगित हुई नर्सिंग की परीक्षाएं, 26 मई से होने वाले थे इम्तेहान, हाईकोर्ट के ग्वालियर बेंच का फैसला

  •  
  • Publish Date - May 20, 2023 / 07:46 AM IST,
    Updated On - May 20, 2023 / 07:46 AM IST

MP Nursing Exam 2023 Posponed

ग्वालियर: प्रदेश में नर्सिंग की परीक्षाओं से आशंकाओं के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहा हैं। 26 मई से होने वाले बीएससी नर्सिंग थर्ड ईयर की परीक्षा को फिर से निरस्त कर दिया गया हैं (MP Nursing Exam 2023 Posponed)। मेडिकल विवि ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी हैं। दरअसल सीबीआई जांच को लेकर मेडिकल यूनिवर्सिटी ने यह बड़ा फैसला लिया हैं। हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच के आदेश के बाद यह फैसला लिया गया हैं। उच्च न्यायालय ने इसके साथ ही प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों की जांच के (MP Nursing Exam 2023 Posponed) आदेश दिए हैं।

कर्नाटक में आज से ‘कांग्रेस युग’ की शुरुआत, सिद्धारामैया और डीके शिवकुमार लेंगे शपथ, दिग्गज नेता होंगे शामिल

2,000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने के कुछ ही मिनटों बाद RBI की वेबसाइट क्रैश, लोग हुए परेशान

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें