कर्नाटक: स्कूल में छात्रों को परोसे गए मध्याह्न भोजन में कीड़े पाए जाने के बाद कारण बताओ नोटिस जारी
कर्नाटक: स्कूल में छात्रों को परोसे गए मध्याह्न भोजन में कीड़े पाए जाने के बाद कारण बताओ नोटिस जारी
कोप्पल (कर्नाटक), 15 दिसंबर (भाषा) मध्याह्न भोजन योजना के तहत छात्रों को परोसे गए चावल में कीड़े पाए जाने के बाद सरकारी सहायता प्राप्त एक स्कूल के प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना नौ दिसंबर को कोप्पल तालुक के बिसारल्ली गांव के एक स्कूल में हुई थी।
हालांकि, अधिकारियों के समय पर हस्तक्षेप के कारण किसी भी छात्र को किसी तरह के संक्रमण की शिकायत नहीं हुई और न ही किसी को अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता पड़ी।
शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामला सामने आते ही प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और उनसे घटना के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है और हमें दो दिन के भीतर प्रधानाध्यापक से रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद, आगे की कार्रवाई तदनुसार तय की जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए, एक खाद्य स्वास्थ्य अधिकारी को जिले भर के सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों में आपूर्ति किए जाने वाले खाद्यान्नों के नमूने गुणवत्ता जांच के लिए एकत्र करने का निर्देश दिया गया है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हम विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठकें भी कर रहे हैं, उन्हें अनाज का नियमित निरीक्षण करने और उच्च गुणवत्ता वाले अनाज की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता बढ़ाने का निर्देश दे रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।’’
भाषा अमित नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



