कर्नाटक : सांवले रंग के कारण अपमान से आहत छात्रा ने की आत्महत्या

कर्नाटक : सांवले रंग के कारण अपमान से आहत छात्रा ने की आत्महत्या

कर्नाटक : सांवले रंग के कारण अपमान से आहत छात्रा ने की आत्महत्या
Modified Date: June 26, 2025 / 12:33 pm IST
Published Date: June 26, 2025 12:33 pm IST

मंगलुरु, 26 जून (भाषा) बीए द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने तालापाडी के किन्या स्थित अपने घर में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

मृतका की पहचान श्रेया (19) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सिरदर्द से पीड़ित यह छात्रा मानसिक तनाव से गुजर रही थी।

पुलिस ने यहां बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई। उनके अनुसार, श्रेया के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने लिखा है कि उसे उसके सांवले रंग के लिए अपमानित किया जाता था। मई में एक पर्चे पर उसने लिखा था कि कोई उससे प्यार नहीं करता और उसके परिवार को उसकी वजह से परेशानी हो रही है अत: उसे नहीं जीना चाहिए ।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, उसने अपने कमरे की अलमारी पर यह भी लिखा था, “मुझे यह पीढ़ी पसंद नहीं है, इसलिए मैंने आत्महत्या करने का फैसला किया।”

यह भी पता चला है कि वह अपने पहले सेमेस्टर में दो विषयों में फेल हो गई थी। परिवार के सूत्रों ने बताया कि श्रेया शांत स्वभाव की लड़की थी और दूसरों से बहुत कम मिलती-जुलती थी। वह मंगलुरु के एक निजी कॉलेज की छात्रा थी।

पुलिस लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है।

भाषा इन्दु मनीषा नरेश

नरेश


लेखक के बारे में