Karur Stampede Death Toll: करूर भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़ी.. मृतकों के परिवारों को कुल 32 लाख रुपये और घायलों को 5 लाख का मुआवजा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह भी घोषणा की कि करूर भगदड़ में मारे गए 39 लोगों के परिवारों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये दिये जायेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुखद घटना में घायल हुए लोगों के लिए 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि की भी घोषणा की।
Karur Stampede Death Toll || Image- ANI News File
- करूर भगदड़ में मृतकों की संख्या 41 हुई
- परिवारों को कुल 32 लाख रुपये मुआवजा
- प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने राहत राशि घोषित की
Karur Stampede Death Toll: करूर: करूर में तमिलनाडु वेत्री कझगम नेता विजय की चुनाव प्रचार रैली में भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। अस्पताल में इलाज करा रही एक महिला की मौत हो गई। करूर जिले के निवासी 65 वर्षीय सुगुना को आईसीयू सपोर्ट पर रखा गया था लेकिन उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
मरने वालों में 18 महिलाएं शामिल
इस भगदड़ गंवाने वालों में 18 महिलाएं, 13 पुरुष, पांच युवतियां और पांच युवक शामिल हैं। इस तरह मृतकों की कुल संख्या 41 हो गई है। अब तक, 34 पीड़ित करूर जिले से, दो-दो इरोड, तिरुप्पुर और डिंडीगुल जिलों से तथा एक सलेम जिले से है।
कब हुई करूर में मौतें?
Karur Stampede Death Toll: शनिवार शाम विजय की रैली में भारी भीड़ अराजक हो गई और देखते ही देखते यह भीड़ भगदड़ में तब्दील हो गई। कई लोग बेहोश हो गए और उन्हें पास के अस्पतालों में ले जाया गया। सूत्रों ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर अत्यधिक भीड़भाड़ के कारण यह हादसा हुआ।
एक दिन पहले, तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख और अभिनेता विजय ने घोषणा की थी कि वह तमिलनाडु के करूर में उनकी रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ में मरे गये लोगों के परिवारों को 20 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की सहायता प्रदान करेंगे। एक्स पर लिखे एक भावुक पोस्ट में टीवीके प्रमुख ने कहा कि उनके पास अपने दिल की पीड़ा को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं, उन्होंने आगे कहा कि मृतकों के चेहरे उनके दिमाग में घूम रहे हैं।
मुआवजे का किया गया ऐलान
Karur Stampede Death Toll: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह भी घोषणा की कि करूर भगदड़ में मारे गए 39 लोगों के परिवारों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये दिये जायेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुखद घटना में घायल हुए लोगों के लिए 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि की भी घोषणा की। ‘एक्स’ पर पीएमओ ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।” तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये और इलाज करा रहे प्रत्येक व्यक्ति को 1 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की।
Tamil Nadu: Death toll in Karur stampede climbs to 41
Read @ANI Story | https://t.co/dhrh0nUQVi#Karurstampede #TamilNadu #stampede pic.twitter.com/je0M30DXEo
— ANI Digital (@ani_digital) September 29, 2025
यह भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, छत्तीसगढ़ के सीएम साय और एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी बधाई…

Facebook



