जम्मू, 19 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध लोगों की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू क्षेत्र के सांबा, किश्तवाड़ और राजौरी में शुक्रवार को व्यापक तलाशी अभियान चलाया।
अधिकारियों ने बताया कि जिलों में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू होने के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है।
उन्होंने बताया कि तीन संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही के बारे में मिली सूचनाओं के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों के संयुक्त दलों ने सांबा जिले के घगवाल क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ जिले के सिंहपुरा इलाके में भी गहन तलाशी अभियान चलाया।
भाषा यासिर देवेंद्र
देवेंद्र