कश्मीर: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध घुसपैठिया गिरफ्तार

कश्मीर: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध घुसपैठिया गिरफ्तार

कश्मीर: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध घुसपैठिया गिरफ्तार
Modified Date: December 12, 2025 / 09:37 pm IST
Published Date: December 12, 2025 9:37 pm IST

जम्मू, 12 दिसंबर (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को जम्मू जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ की एक कथित कोशिश को नाकाम कर दिया और एक ‘संदिग्ध व्यक्ति’ को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक ‘मॉडिफाइड’ एके राइफल तथा गोलियां बरामद की गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान अब्दुल खालिक के रूप में हुई है, जिसे परगवाल क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास संदिग्ध गतिविधियों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि उसके पास हथियार था और व्यक्ति को जांच तथा कानूनी कार्यवाही के लिए खौर थाना पुलिस को सौंप दिया गया।

 ⁠

यहां एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजौरी निवासी आरोपी से एक मॉडिफाइड एके राइफल, 10 राउंड गोलियां, एक मैगजीन और एक ड्रम मैगजीन बरामद की गई है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘वह सामने से घुसपैठ कर रहा था। उसे बीएसएफ ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।’’

अधिकारी ने बताया कि उसे पूछताछ के लिए संयुक्त पूछताछ केंद्र में भेजा जा रहा है ताकि आतंकवादी गतिविधियों में उसकी संलिप्तता के साथ उससे जुड़े संगठन के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके।

बताया जा रहा है कि वह जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन से जुड़ा हुआ है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में