कविता ने भ्रष्टाचार को लेकर बीआरएस और कांग्रेस पर साधा निशाना
कविता ने भ्रष्टाचार को लेकर बीआरएस और कांग्रेस पर साधा निशाना
हैदराबाद, 12 दिसंबर (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से निलंबित के. कविता ने बीआरएस और सत्तारूढ़ कांग्रेस दोनों पर ‘भ्रष्टाचार तथा अनियमितताओं’ का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि वह एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगी और 2014 में तेलंगाना के गठन के बाद से हुए सभी ‘अन्यायों’ की जांच करेंगी।
उन्होंने बीआरएस के कुछ नेताओं द्वारा उनके पति पर लगाए गए आरोपों पर कड़ी आपत्ति जताई और कांग्रेस के साथ समझौता करने की बात को ‘बदनाम करने की कोशिश’ करार देते हुए खारिज कर दिया।
कविता ने कहा, ”सौ प्रतिशत, सरकार द्वारा पट्टे पर दी गई औद्योगिक भूमि को बीआरएस सरकार में निजी व्यक्तियों को चयनात्मक रूप से हस्तांतरित किया गया। समय तय करेगा कि किसने हस्ताक्षर किए और इसके पीछे कौन था।”
कविता ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी बीआरएस को भ्रष्ट बताकर सत्ता में आए, लेकिन उन्होंने ऐसी अनियमितताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार इसलिए चुप है क्योंकि उसके नेताओं के संबंध पिछले शासन में निजी तौर पर लाभ प्राप्त करने वालों से हैं।
उन्होंने कहा, “रेवंत रेड्डी चुप हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वे मुख्यमंत्री बन गए हैं तथा उन्हें भ्रष्टाचार, राज्य और कांग्रेस के वादों की कोई चिंता नहीं है। वे इसलिए चुप हैं क्योंकि वे बीआरएस में व्यापारिक लेन-देन से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं। समय ही बताएगा। हम देखेंगे कि कोई जांच करता है और सच्चाई सामने आती है या नहीं।”
बीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने दोहराया कि अगर अनियमितताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगी और सभी अनियमितताओं की जांच करेंगी।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर अभी कुछ नहीं हुआ तो मुझे समय मिल जाएगा। भगवान की कृपा से मैं एक दिन मुख्यमंत्री जरूर बनूंगी। उस दिन मैं 2014 में तेलंगाना के गठन के बाद से अब तक हुए सभी अन्याय की जांच करवाउंगी।’’
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश

Facebook



