केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले दर्दनाक हादसा, हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आने से अधिकारी की मौत

केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले दर्दनाक हादसा, हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आने से अधिकारी की मौत! Kedarnath police officer dies

  •  
  • Publish Date - April 24, 2023 / 10:52 AM IST,
    Updated On - April 24, 2023 / 11:00 AM IST

Chhattisgarh Naxal News

रुद्रप्रयाग: Kedarnath police officer dies केदारनाथ में रविवार को हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आने से एक सरकारी अधिकारी की मृत्यु हो गई। रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हादसा दोपहर के समय केदारनाथ में जीएमवीएन हेलीपैड पर तब हुआ जब हेलीकॉप्टर में बैठने के लिए आ रहे अमित सैनी टेल रोटर की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि हादसे में सैनी की गर्दन में गंभीर चोटें आईं जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

Read More: पीएम मोदी का आज रीवा दौरा, मिलने जा रहीं कई बड़ी सौगात, यहां देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम 

Kedarnath police officer dies सैनी (35) राज्य सरकार के उड्डयन विभाग से संबंधित एजेंसी उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (युकाडा) में वित्त नियंत्रक के पद पर कार्यरत थे और केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले हेलीकॉप्टर सेवाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंची टीम में शामिल थे।

Read More: IPL 2023 से आई बुरी खबर, बीच सीजन में ये दिग्गज खिलाड़ी छोड़ेंगे अपनी टीम का साथ, जानें क्या है वजह 

रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि अपराह्न सवा दो बजे के आसपास यह हादसा क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर से हुआ और उस समय टीम केदारनाथ में निरीक्षण करने के बाद वापस लौटने वाली थी। केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल को खुलने हैं। केदारनाथ में हिमपात और रुक-रुककर बारिश हो रही है जिसके बीच अधिकारी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में लगे हैं।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक