सोशल मीडिया पर केदारनाथ मंदिर का वीडियो वायरल, मंदिर समिति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

सोशल मीडिया पर केदारनाथ मंदिर का वीडियो वायरल, मंदिर समिति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

सोशल मीडिया पर केदारनाथ मंदिर का वीडियो वायरल, मंदिर समिति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: May 18, 2022 10:32 pm IST

देहरादून, 18 मई (भाषा) केदारनाथ मंदिर में अपने कुत्ते के साथ बेरोकटोक घूम रहे और भगवान नंदी की मूर्ति पर उसे स्पर्श करवाकर पूजा कर रहे एक श्रद्धालु का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देश पर मुख्य कार्याधिकारी ने केदारनाथ पुलिस चौकी को दी अपनी शिकायत में कहा कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले एक वीडियो में एक व्यक्ति अपने कुत्ते को बेरोकटोक मंदिर के बाह्य परिसर में घुमाता तथा मंदिर के बाहर भगवान नंदी की मूर्ति पर उसे ले जा कर स्पर्श करवाकर पूजा अर्चना करता दिख रहा है।

शिकायत में आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा अवांछित गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की गई है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो।

 ⁠

भाषा दीप्ति दीप्ति सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में