केजरीवाल ने दिल्ली में देश के पहले ‘स्मॉग टावर’ का किया उद्घाटन

केजरीवाल ने दिल्ली में देश के पहले ‘स्मॉग टावर’ का किया उद्घाटन

केजरीवाल ने दिल्ली में देश के पहले ‘स्मॉग टावर’ का किया उद्घाटन
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: August 23, 2021 1:24 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को शहर के कनॉट प्लेस में देश के पहले ‘स्मॉग टावर’ का उद्घाटन किया। इससे एक किलोमीटर के दायरे में एक सेकंड में 1,000 घन मीटर हवा शुद्ध हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि ‘स्मॉग टावर’ की स्थापना प्रायोगिक परियोजना के तहत की गई है, अगर यह सफल रही, तो दिल्ली के अन्य इलाकों में भी इसकी स्थापना की जाएगी।

इससे पहले, अधिकारियों ने बताया था कि ‘स्मॉग टावर’ के चालू होने के बाद उसकी प्रभावशीलता का पता लगाने के लिए दो साल का प्रायोगिक अध्ययन किया जाएगा। इसके संचालन की निगरानी के लिए साइट पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

 ⁠

भाषा निहारिका शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में