केजरीवाल ने गुजरात में सत्ता में आने पर प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का किया वादा |

केजरीवाल ने गुजरात में सत्ता में आने पर प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का किया वादा

केजरीवाल ने गुजरात में सत्ता में आने पर प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का किया वादा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : July 21, 2022/3:19 pm IST

सूरत (गुजरात), 21 जुलाई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को वादा किया कि उनकी पार्टी गुजरात में सत्ता में आने पर प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी।

राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सूरत में एक बैठक में बिना किसी कटौती के निर्बाध बिजली आपूर्ति का वादा भी किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आपको गारंटी दे रहा हूं। अगर आपको कोई कमी दिखे, तो आप अगले चुनाव में ‘आप’ को बेझिझक वोट ना दें। एक बार राज्य में सत्ता में आने के बाद हम सभी वादे पूरे करेंगे।’’

केजरीवाल ने कहा कि 31 दिसंबर 2021 से पहले जारी सभी लंबित बिजली बिल माफ किए जाएंगे।

आप प्रमुख केजरीवाल इस महीने दूसरी बार बुधवार को राज्य पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी अगले कुछ सप्ताह में अपना एजेंडा गुजरात के लोगों के साथ साझा करेगी। इस एजेंडे में लोगों के लिए उन योजनाओं का जिक्र होगा, जिन पर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आने पर काम करेगी।

उन्होंने दावा किया कि गुजरात के लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 27 वर्षों के शासन से तंग आ चुके हैं और बदलाव चाहते हैं।

केजरीवाल इससे पहले तीन जुलाई को गुजरात दौरे पर आए थे। तब उन्होंने कहा था कि गुजरात से अगर भ्रष्टाचार खत्म हो जाए तो लोगों को मुफ्त बिजली दी जा सकती है।

गुजरात में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं और आम आदमी पार्टी ने मुफ्त बिजली को बड़ा मुद्दा बनाया है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)