अन्ना हजारे के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे… शराब नीति के मुद्दे पर केजरीवाल ने दिया ये जवाब
अन्ना हजारे के कंधे पर रखकर चल रहे बंदूक... शराब नीति के मुद्दे पर केजवरीवाल ने दिया ये जवाब Kejriwal replied on Anna Hazare's letter
नई दिल्ली। CM Arvind Kejriwal : शराब नीति को लेकर केजरीवाल सरकार पर उठ रहे सवाल पर मुख्यमंत्री ने बयान दिया है। सीएम केजरीवाल ने अन्ना हजारे के पत्र को लेकर कहा कि बीजेपी जानबूझकर अन्ना हजारे को आगे कर रही है और उनके कंधे पर रखकर बंदूक चला रही है।
यह भी पढ़ेंः शहर विकास के मुद्दे में नगर विधायक शैलेष पांडेय ने नगर निगम आयुक्त से की चर्चा, लिया ये फैसला
CM Arvind Kejriwal : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अपने पत्र शराब नीति पर पत्र लिखकर कहा कि आज दिल्ली के हर वार्ड में, उन्होंने (सीएम केजरीवाल) शराब की दुकान खोली और आयु सीमा 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष कर दी। वह शराब का प्रचार कर रहा है। मैंने इसके खिलाफ महसूस किया और इसलिए पहली बार मैंने उसे लिखा। उन्होंने आगे कहा कि जब मैं विरोध कर रहा था तो वह मुझे अपना ’गुरु’ कहते थे, अब वो भावनाएं कहां हैं?।
यह भी पढ़ेंः आफत के बाद सरकार की ओर से आई राहत, बाढ़ प्रभावितों के लिए किया बड़ा ऐलान
CM Arvind Kejriwal : अब केजरीवाल ने कहा कि उनके (बीजेपी) शराब नीति पर आरोप चल नहीं पाए तो वे अन्ना हजारे को ले आए। अन्ना के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे हैं। केजरीवाल ने यह भी कहा कि इससे पहले किसी ने जब बीजेपी की नहीं सुनी तो वह कुमार विश्वास को लेकर आए जिन्होंने AAP को खालिस्तानी समर्थक बताया।
यह भी पढ़ेंः भयानक हादसाः ट्रक और बस की जबरदस्त टक्कर, सड़क पर ही बिछ गई 16 लोगों की लाश, मची अफरातफरी

Facebook



