भयानक हादसाः ट्रक और बस की जबरदस्त टक्कर, सड़क पर ही बिछ गई 16 लोगों की लाश, मची अफरातफरी
ट्रक और बस की जबरदस्त टक्कर, सड़क पर ही बिछ गई 16 लोगों की लाश, मची अफरातफरी! 16 killed in bus-truck collision
Truck accident in Raipur-Jabalpur NH 30
तेहरान: 16 killed दक्षिण-पश्चिम ईरान के खुजेस्तान प्रांत में मंगलवार को मजदूरों से भरी एक मिनीबस और ट्रक की टक्कर में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। दुर्घटना में घायल आठ अन्य लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। जिस समय दुर्घटना हुई, ट्रक शुश्तार शहर को देजफुल शहर से जोड़ने वाली सड़क से जा रहा था।
16 killed दुर्घटना के मद्देनज़र, खुजेस्तान के अधिकारियों ने शुश्तार शहर में सार्वजनिक शोक की घोषणा की है। गौरतलब है कि ईरान में दुनिया का सबसे खराब यातायात सुरक्षा रिकॉर्ड है। यहां सालाना लगभग 17,000 लोगों की सड़क हादसों में मौत होती है। मौत के लिए यातायात कानून का पालन न करना, असुरक्षित वाहन चलाना और अपर्याप्त आपातकालीन सेवाओं को जिम्मेदार ठहराया जाता है।

Facebook



