अंतरिम जमानत मिलने के बाद केजरीवाल शनिवार को दिल्ली में अपना पहला रोड शो करेंगे

अंतरिम जमानत मिलने के बाद केजरीवाल शनिवार को दिल्ली में अपना पहला रोड शो करेंगे

  •  
  • Publish Date - May 10, 2024 / 10:08 PM IST,
    Updated On - May 10, 2024 / 10:08 PM IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने पंजाब के अपने समकक्ष भगवंत मान के साथ 11 मई को दक्षिणी दिल्ली में एक रोड शो में शामिल होंगे।

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक को कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में उच्चतम न्यायालय ने एक जून तक अंतरिम जमानत दे दी।

शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल का यह पहला रोड शो होगा। मुख्यमंत्री जेल परिसर से रात लगभग आठ बजकर 20 मिनट पर सिविल लाइंस इलाके में स्थित अपने आवास पहुंचे।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दक्षिणी दिल्ली में रोड शो होगा। मैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ रोड शो में हिस्सा लूंगा।’’

‘आप’ ने दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से सहीराम पहलवान को मैदान में उतारा है।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप