विदेश मंत्रालय की आपत्तियों के बाद केरल चलचित्र अकादमी ने आईएफएफके से छह फिल्में वापस लीं
विदेश मंत्रालय की आपत्तियों के बाद केरल चलचित्र अकादमी ने आईएफएफके से छह फिल्में वापस लीं
तिरुवनंतपुरम, 18 दिसंबर (भाषा) विदेश मंत्रालय की कड़ी आपत्तियों के बाद केरल चलचित्र अकादमी ने आईएफएफके में छह फिल्मों का प्रदर्शन न करने का फैसला किया है।
मंत्रालय ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है, जिसमें कहा गया है कि ये फिल्में देश की विदेश नीति के खिलाफ हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित कर सकती हैं।
‘पीटीआई वीडियो’ को दिए एक विशेष साक्षात्कार में, अकादमी के अध्यक्ष और ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी ने कहा कि यह निर्णय अकादमी द्वारा अकेले लिया गया, इसमें किसी भी तरह का कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं था।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पहले अकादमी से उन सभी 19 फिल्मों को प्रदर्शित करने का अनुरोध किया था, जिनके लिए केंद्र सरकार ने अनुमति देने से इनकार कर दिया था।
पुकुट्टी ने कहा, ‘‘उन्होंने (केंद्र सरकार ने) हमें बताया कि सूची में शामिल 186 फिल्मों में से 180 फिल्मों को अनुमति दे दी गई है। इसलिए, हम और तनाव पैदा नहीं करना चाहते थे या यह धारणा नहीं देना चाहते थे कि केरल के सभी लोग अवज्ञाकारी हैं।’’
भाषा शफीक देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



