मलप्पुरम (केरल), नौ मई (भाष) केरल के मलप्पुरम जिले में निपाह वायरस का एक नया मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का 12 मई को होने वाला जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अलावा जिले में खेल मंत्री वी. अब्दुरहिमन के नेतृत्व में शनिवार को होने वाला नशा विरोधी अभियान कार्यक्रम भी फिलहाल टाल दिया गया है।
वलंचेरी की रहने वाली 42 वर्षीय एक महिला निपाह वायरस से संक्रमित पाई गई है। फिलहाल पेरिंतलमन्ना के एक अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, महिला सबसे पहले 25 अप्रैल को बुखार की शिकायत के बाद इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में गई थीं। तबीयत में सुधार न होने पर एक मई को डॉक्टर की सलाह पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
स्वास्थ्य विभाग ने यह भी बताया कि उसने 25 अप्रैल से मरीज की गतिविधियों का यात्रा विवरण तैयार कर लिया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस दौरान वह किन-किन लोगों के संपर्क में आई।
विभाग के अनुसार, महिला के घर के आसपास तीन किलोमीटर के दायरे को संक्रमित इलाका घोषित किया जाएगा।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा