भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के बीच केरल के मुख्यमंत्री ने वर्षगांठ समारोह स्थगित किया

भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के बीच केरल के मुख्यमंत्री ने वर्षगांठ समारोह स्थगित किया

भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के बीच केरल के मुख्यमंत्री ने वर्षगांठ समारोह स्थगित किया
Modified Date: May 9, 2025 / 09:14 pm IST
Published Date: May 9, 2025 9:14 pm IST

कन्नूर (केरल), नौ मई (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य सरकार भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष के कारण अपनी चौथी वर्षगांठ के समारोहों को स्थगित कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शेष छह जिलों में होने वाले कार्यक्रम रद्द कर दिए जाएंगे। प्रदर्शनी मेलों के तहत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे।

यह कदम भारत-पाक सैन्य संघर्ष में राष्ट्र के प्रति एकजुटता का प्रतीक है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि केरल देश के साथ मजबूती से खड़ा है और राष्ट्रीय स्तर पर उठाए जा रहे कदमों का समर्थन करता है।

कन्नूर में सत्तारूढ़ एलडीएफ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजयन ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पूर्ण समर्थन देकर भारत के लिए परेशानी पैदा करने का प्रयास कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘इससे एक नया माहौल बना है। इस स्थिति में भारतीयों के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने मतभेदों को अलग रखें और अपने देश की अखंडता, संप्रभुता और सुरक्षा की रक्षा के लिए एकजुट हों।’

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में