केरल के मुख्यमंत्री ने शबरिमला सोना चोरी मामले के आरोपी की सोनिया गांधी से मुलाकात पर सवाल उठाए

केरल के मुख्यमंत्री ने शबरिमला सोना चोरी मामले के आरोपी की सोनिया गांधी से मुलाकात पर सवाल उठाए

केरल के मुख्यमंत्री ने शबरिमला सोना चोरी मामले के आरोपी की सोनिया गांधी से मुलाकात पर सवाल उठाए
Modified Date: January 1, 2026 / 09:41 pm IST
Published Date: January 1, 2026 9:41 pm IST

तिरुवनंतपुरम, एक जनवरी (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने बृहस्पतिवार को सवाल उठाया कि सबरीमाला मंदिर से कथित रूप से सोना चुराने वाले व्यक्ति और उसे खरीदने वाले व्यक्ति की कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात कैसे हुई।

शबरिमला सोना चोरी और कांग्रेस नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) पर जांच में हस्तक्षेप करने के आरोपों से जुड़े पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विजयन ने कहा कि जांच केरल उच्च न्यायालय की देखरेख में की जा रही है।

उन्होंने कहा कि विशेष जांच दल (एसआईटी) ठीक से काम कर रहा है और अब तक जांच के सिलसिले में कोई शिकायत नहीं मिली है।

 ⁠

विजयन ने कहा, ‘‘दरअसल, हमने उच्च न्यायालय की देखरेख में एसआईटी द्वारा जांच का सुझाव दिया था। हम इसमें किसी भी तरह से हस्तक्षेप करने के इच्छुक नहीं हैं।’’

हाल ही में सामने आई एक तस्वीर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले के संदर्भ में संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) संयोजक अडूर प्रकाश का नाम सामने आया है।

उन्होंने पूछा, ‘‘अडूर प्रकाश और पथनमथिट्टा के सांसद (एंटो एंटनी) के अलावा तस्वीर में सोनिया गांधी के साथ खड़े दिख रहे अन्य दो लोग कौन हैं?’’

विजयन ने बताया कि उनमें से एक उन्नीकृष्णन पोट्टी था, जो शबरिमला सोना चोरी मामले का मुख्य आरोपी है।

उन्होंने कहा, ‘‘वह अकेला नहीं गया था। दूसरा व्यक्ति वह था जिसने शबरिमला से चुराया हुआ सोना खरीदा था। ये दोनों लोग सोनिया गांधी जैसी नेता से कैसे मिल पाए, जिनकी सुरक्षा इतनी कड़ी है?’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकाश को पहले यह स्पष्ट करना चाहिए कि आरोपी और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से कैसे मिले।

उन्होंने कहा, ‘‘इन जालसाजों को सोनिया गांधी से मिलवाने में उनकी क्या भूमिका थी? इसके लिए कौन जिम्मेदार है? मुख्यमंत्री कार्यालय पर आरोप लगाने से पहले, इसका स्पष्टीकरण दिया जाना चाहिए।’’

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में