केरल: रिश्वतखोरी के आरोप में डीआईजी विनोद कुमार पर मामला दर्ज

केरल: रिश्वतखोरी के आरोप में डीआईजी विनोद कुमार पर मामला दर्ज

केरल: रिश्वतखोरी के आरोप में डीआईजी विनोद कुमार पर मामला दर्ज
Modified Date: December 18, 2025 / 12:47 pm IST
Published Date: December 18, 2025 12:47 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 18 दिसंबर (भाषा) केरल के सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (वीएसीबी) ने जेल मुख्यालय में तैनात पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) एम के विनोद कुमार के खिलाफ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया है। डीआईजी पर कैदियों और उनके परिजनों से सुविधाओं के बदले अवैध धन उगाही का आरोप है।

अधिकारियों ने बताया कि प्राप्त जानकारी के आधार पर विशेष जांच इकाई-2 ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत यह मामला दर्ज किया है।

वीएसीबी अधिकारियों ने बताया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर प्रारंभिक जांच की गई थी, जिसमें कुमार ने कथित तौर पर जेल में पैरोल मंजूर करने या अन्य सुविधाएं देने के लिए कैदियों और उनके रिश्तेदारों से रिश्वत स्वीकार की थी।

 ⁠

जांच दल के अधिकारियों ने कहा कि यह पैसा यूपीआई लेनदेन के माध्यम से कुमार के रिश्तेदारों के खातों में प्राप्त किया गया था।

वीएसीबी अधिकारियों ने कहा कि जांच में यह भी सामने आया है कि इन लेन-देन में 2012 के चर्चित टी पी चंद्रशेखरन हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुख्यात अपराधी ‘कोडी सुनी’ के एक रिश्तेदार का नाम भी शामिल है।

सतर्कता ब्यूरो अब डीआईजी और उनके परिजनों के बैंक स्टेटमेंट की जांच कर रहा है।

निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार को डीआईजी को निलंबित करने की सिफारिश भेजी गई है।

साथ ही, यह जांच करने के लिए भी सिफारिश की जाएगी कि क्या अधिकारी ने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित की है।

भाषा सुमित नरेश

नरेश


लेखक के बारे में