केरल सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधियों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया
केरल सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधियों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया
तिरुवनंतपुरम, दो अप्रैल (भाषा)केरल सरकार ने बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं को गतिरोध दूर करने के लिए नए दौर की बातचीत के लिए आमंत्रित किया। आशा कार्यकर्ता गत 52 दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।
सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज बृहस्पतिवार को यहां अपने कार्यालय में प्रदर्शनकारी आशा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधियों और विभिन्न मजदूर संघ के नेताओं के साथ बातचीत करेंगी।
उन्होंने बताया कि जॉर्ज की ओर से यह आमंत्रण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा के साथ बैठक के बाद दिया गया है।
राज्य सरकार पहले भी दो बार प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत कर चुकी है, लेकिन किसी समझौते पर पहुंचने में दोनों पक्ष विफल रहे। प्रदर्शनकारियों के समक्ष अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया था कि वित्तीय कारणों से मांगों को स्वीकार करना उनके लिए व्यावहारिक नहीं है।
प्रदर्शनकारियों ने नए सिरे से बातचीत के लिए बुलाए जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को स्वीकार करते हुए आदेश जारी नहीं कर देती, तब तक वे अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
केरल आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ (केएएचडब्ल्यूए) के राज्य अध्यक्ष वी के सदानंदन ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अधिकारियों से बातचीत के लिए निमंत्रण मिला है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें वार्ता के नए दौर से काफी उम्मीदें हैं। हमारी मांगें बहुत स्पष्ट हैं। इसलिए, हमें उम्मीद है कि चर्चा उसी पर आधारित होगी। हम अपनी मांगों पर जोर देने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। हम तभी रुकेंगे जब सरकार हमारी मांगें मान लेगी।’’
एक अन्य नेता मिनी एस ने कहा कि उनका विरोध 52वें दिन और अनशन 14वें दिन में प्रवेश कर गया है।
उन्होंने कहा, ”फिर से वार्ता पूरी तरह से मानदेय वृद्धि और पेंशन लाभ की हमारी मांगों पर आधारित होनी चाहिए।…हमें स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बुलाई जाने वाली वार्ता से उम्मीद है।”
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश

Facebook



