केरल के राज्यपाल ने दो राज्य विश्वविद्यालयों के लिए अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति की |

केरल के राज्यपाल ने दो राज्य विश्वविद्यालयों के लिए अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति की

केरल के राज्यपाल ने दो राज्य विश्वविद्यालयों के लिए अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति की

:   Modified Date:  March 27, 2024 / 04:33 PM IST, Published Date : March 27, 2024/4:33 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 27 मार्च (भाषा) केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य में विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए बुधवार को श्रीनारायणगुरु मुक्त विश्वविद्यालय और केरल पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अंतरिम कार्यवाहक कुलपति (वीसी) की नियुक्ति की।

वायनाड में केरल पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति को 18 फरवरी को वहां के 20-वर्षीय छात्र सिद्धार्थन जेएस की मौत के मामले में खान ने दो मार्च को निलंबित कर दिया था।

राज्यपाल ने कहा था कि ‘कुलपति की ओर से कर्तव्य में घोर लापरवाही’ की गई।

इसके बाद, पी सी शशीन्द्रन को विश्वविद्यालय का अंतरिम वीसी नियुक्त किया गया।

हालाकि, सिद्धार्थन की मौत के सिलसिले में निलंबित किए गए 33 छात्रों को बहाल करने के अपने आदेश को वापस लेने के बाद उन्होंने भी इस सप्ताह के शुरू में इस्तीफा दे दिया था।

राज्यपाल के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने आदेश वापस लिया था।

खान ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने शशीन्द्रन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

राजभवन की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अब, त्रिशुर के मन्नुथी स्थित पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय के पशुधन उत्पादन प्रबंधन विभाग के प्रोफेसर अनिल के.एस. को केरल पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कार्यवाहक वीसी के रूप में नियुक्त किया गया है।

अधिसूचना के अनुसार, प्रोफेसर अनिल अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से कुलपति के शक्तियों और कर्तव्यों का पालन करेंगे।

राजभवन की ओर से जारी एक अलग अधिसूचना में कोच्चि स्थित ‘यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी’ के ‘स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज’ के निदेशक एवं वरिष्ठ प्रोफेसर जगती वी.पी. को उनके सामान्य कर्तव्यों के अलावा ‘श्रीनारायणगुरु ओपन यूनिवर्सिटी’ के कुलपति की शक्तियों का प्रयोग और कर्तव्यों का पालन करने का काम सौंपा गया है।

इस विश्वविद्यालय के कुलपति पद से पी.एम. मुबारक पाशा के इस्तीफे के बाद प्रोफेसर जगती को नया प्रभार दिया गया।

भाषा सुरेश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)