केरल के राज्यपाल ने रक्षाबंधन पर दीं शुभकामनाएं

केरल के राज्यपाल ने रक्षाबंधन पर दीं शुभकामनाएं

  •  
  • Publish Date - August 9, 2025 / 12:38 PM IST,
    Updated On - August 9, 2025 / 12:38 PM IST

तिरुवनंतपुरम, नौ अगस्त (भाषा) केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शनिवार को लोगों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने फेसबुक पर लिखा, ‘‘रक्षाबंधन पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं । यह त्योहार प्रेम, विश्वास और सहानुभूति के लिए प्रेरित करे तथा परिवारों और समाज के बीच स्नेह एवं अपनेपन को बढ़ावा दे।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने भी इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने फेसबुक पर लिखा, ‘‘सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। हर घर की ताकत और गौरव सभी बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। सभी भाइयों को भी मेरी शुभकामनाएं जो प्यार और समर्थन के भाव के साथ बहनों के साथ खड़े हैं।’’

भाषा यासिर नेत्रपाल राजकुमार

राजकुमार