केरल सरकार ने छात्राओं को ‘दंडित’ करने के लिए स्कूल शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया

केरल सरकार ने छात्राओं को 'दंडित' करने के लिए स्कूल शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया

केरल सरकार ने छात्राओं को ‘दंडित’ करने के लिए स्कूल शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया
Modified Date: June 15, 2025 / 03:24 pm IST
Published Date: June 15, 2025 3:24 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 15 जून (भाषा) केरल सामान्य शिक्षा विभाग ने छात्राओं को कक्षा में बंद करने और सजा के तौर पर उनके कान पकड़कर उठक-बैठक करने के लिए मजबूर करने के आरोप में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह नोटिस कॉटनहिल स्थित राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की एक संकाय सदस्य को जारी किया गया है।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, छात्राओं को कथित तौर पर पिछले सप्ताह राष्ट्रगान के दौरान कक्षा से बाहर चले जाने के कारण दंडित किया गया था।

 ⁠

इस सजा के कारण कई छात्राओं की बसें छूट गईं। अभिभावकों को इस घटना का पता तब चला जब उनके बच्चे सामान्य समय से देर से घर पहुंचे।

सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी के कार्यालय ने हालांकि इस मामले पर विस्तृत जानकारी दिए बिना एक बयान जारी किया।

इसमें कहा गया है कि शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है।

इसमें कहा गया है कि मंत्री शिवनकुट्टी के निर्देशानुसार जांच की गई।

स्कूल अधिकारी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में