Father raped Minor daughter: अपनी ही नाबालिग बेटी को पिता ने बनाया हवस का शिकार, मां की गैरहाजिरी में कई बार किया दुष्कर्म
Father raped Minor daughter: आरोपी ने अपनी बेटी के साथ उस समय दुष्कर्म किया, जब उसकी (पीड़िता की) मां घर पर नहीं थी।
Raped Minor Daughter, image source: file
- किशोरी ने अपने स्कूल में ‘काउंसलिंग’ सत्र के दौरान किया खुलासा
- केरल के कोल्लम जिले में अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ कथित तौर पर कई बार दुष्कर्म
कोल्लम (केरल): Father raped Minor daughter, केरल के कोल्लम जिले में अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ कथित तौर पर कई बार दुष्कर्म करने को लेकर उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आरोपी ने अपनी बेटी के साथ उस समय दुष्कर्म किया, जब उसकी (पीड़िता की) मां घर पर नहीं थी।
Father raped Minor daughter, कुलथुपुझा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस वक्त सामने आई, जब किशोरी ने एक दिन पहले अपने स्कूल में ‘काउंसलिंग’ सत्र के दौरान इसका खुलासा किया। अधिकारी ने बताया कि स्कूल ने पुलिस को इसकी सूचना दी और उसी दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
read more: नोटा को इसकी शुरुआत के बाद से 2024 के लोकसभा चुनाव में सबसे कम मत प्रतिशत हासिल हुआ
read more: परीक्षा पे चर्चा में पोषण विशेषज्ञों ने दिये घर का बना भोजन खाने, पर्याप्त नींद लेने के मंत्र

Facebook



