केरल : मलप्पुरम में जंगली जानवर ने हमला कर व्यक्ति को मार डाला

केरल : मलप्पुरम में जंगली जानवर ने हमला कर व्यक्ति को मार डाला

केरल : मलप्पुरम में जंगली जानवर ने हमला कर व्यक्ति को मार डाला
Modified Date: May 15, 2025 / 11:25 am IST
Published Date: May 15, 2025 11:25 am IST

मलप्पुरम (केरल), 15 मई (भाषा) मलप्पुरम में कालीकावु के पास बृहस्पतिवार को तड़के रबर के बागान में काम करने वाले एक कर्मचारी को किसी जंगली जानवर ने मार डाला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कर्मचारी पर जानवर ने उस समय हमला किया जब वह बागान में काम करने के लिए जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित के साथ मौजूद एक अन्य कर्मी के अनुसार, जानवर ने गफूर पर हमला किया और उसे घसीटकर ले गया।

 ⁠

हालांकि, पुलिस और वन अधिकारी में से कोई भी इस बात की पुष्टि नहीं कर सके कि उसपर हमला तेंदुए ने किया था या फिर बाघ ने।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पीड़ित का शव देखा और इस घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी।

बताया गया है कि शव को जानवर ने आंशिक रूप से खा लिया था।

भाषा

यासिर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में