केरल : तीन पत्नियों और नौ बच्चों का भरण-पोषण करने के लिए चोर बना व्यक्ति

केरल : तीन पत्नियों और नौ बच्चों का भरण-पोषण करने के लिए चोर बना व्यक्ति

केरल : तीन पत्नियों और नौ बच्चों का भरण-पोषण करने के लिए चोर बना व्यक्ति
Modified Date: May 30, 2025 / 12:09 am IST
Published Date: May 29, 2025 5:48 pm IST

बेंगलुरु, 29 मई (भाषा) बेंगलुरु में 36 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो कथित तौर पर अपनी तीन पत्नियों और नौ बच्चों की देखभाल करने के लिए चोर बन गया था। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बाबाजान के पास से 188 ग्राम सोने के आभूषण, 550 ग्राम चांदी के आभूषण और 1,500 रुपये नकद बरामद किए।

बेंगलुरू के इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

 ⁠

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘इस गिरफ्तारी के साथ ही हमने चोरी के आठ मामले सुलझा लिये हैं।’

उन्होंने कहा, ‘उसके लिए परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल था इसलिए वह चोरी करने लगा और चोर बन गया। प्रथम दृष्टया तो यही लगता है।’

उसके मुताबिक उसकी पत्नियां बेंगलुरु, चिक्काबल्लापुरा और श्रीरंगपटना के बाहरी इलाके में अनेकल के पास शिकारीपाल्या में हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘वह तीनों पत्नियों और नौ बच्चों के संपर्क में है और वह उन सभी की देखभाल कर रहा है। वह एक पेशेवर चोर बन गया है।’

भाषा

शुभम मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।