केरल में रिमांड पर लिया गया कैदी वियूर जेल ले जाते समय पुलिस हिरासत से फरार

केरल में रिमांड पर लिया गया कैदी वियूर जेल ले जाते समय पुलिस हिरासत से फरार

केरल में रिमांड पर लिया गया कैदी वियूर जेल ले जाते समय पुलिस हिरासत से फरार
Modified Date: November 4, 2025 / 11:17 am IST
Published Date: November 4, 2025 11:17 am IST

त्रिशूर (केरल), चार नवंबर (भाषा) तमिलनाडु से रिमांड पर लिया गया एक कैदी वियूर केंद्रीय कारागार ले जाते समय पुलिस हिरासत से फरार हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस हिरासत से फरार हुए कैदी की पहचान मदस्वामी के पुत्र बालामुरुगन के रूप में हुई है, जो केरल और तमिलनाडु में विभिन्न आपराधिक मामलों में संलिप्त था।

केंद्रीय कारागार के अधिकारियों के अनुसार यह घटना सोमवार रात को उस समय हुई जब तमिलनाडु पुलिस उसे एक मामले के सिलसिले में पड़ोसी राज्य की अदालती सुनवाई में शामिल होने के बाद वापस जेल ले जा रही थी।

 ⁠

जेल के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना जेल के अंदर नहीं बल्कि जेल परिसर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर हुई थी। तमिलनाडु पुलिस के जवान उसे जेल ले जा रहे थे।’’

उन्होंने बताया कि बालामुरुगन एक कुख्यात अपराधी है और वह अकेले तमिलनाडु में ही कम से कम 16 मामलों में आरोपी है।

पुलिस ने बताया कि फरार कैदी की तलाश की जा रही है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में